देशफीचर्ड

प्रेग्नेंट महिला समेत 3 दलितों की हत्या, UP के कौशाम्बी में दिल दहला देने वाली घटना

खबर को सुने

उत्तर प्रदेश: कौशांबी में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हरराय पुर में शुक्रवार की अल सुबह प्रेग्नेंट बेटी और दामाद समेत एक दलित शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी. वारदात की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक यह मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हरराय पुर के पटना चौराहे की है. मृतक परिवार का अपने पड़ोसियों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर इनके बीच में पहले भी झगड़े हो चुके हैं. इसी क्रम में आरोपियों ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया. आरोपियों ने मृतक परिवार में जो भी सामने नजर आया, उसके ऊपर वार किया.

आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर तब तक वार किया, जब तक कि वह धराशायी नहीं हो गया. पड़ोसियों के मुताबिक मृत शख्स की प्रेग्नेंट बेटी और दामाद भी दो दिन पहले उनके घर आए थे. आरोपियों ने शख्स पर हमला किया तो पहले बेटी और फिर उसके दामाद बचाने के लिए आ गए. ऐसे में आरोपियों ने इन्हें भी नहीं बख्सा और इनके ऊपर भी लाठी डंडे से वार किया. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं तीनों मर्डर को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी है.

इधर, वारदात की सूचना मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और गुस्से में आरोपियों के आधा दर्जन घरों में आग लगा दी. इधर, घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौके पर भारी पुलिस फोर्स रवाना कर एसपी डीएम भी मौके पर पहुंच गए. मामले की छानबीन की और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है. वहीं घरों में लगाई गई आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button