इस बार पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है। नदी के कटाव की वजह से ऋषिकेश के राम झूला ब्रिज का सहायक तार टूट गया जिसके बाद राम झूला पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। ऋषिकेश का ये राम झूला यहां आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है लेकिन पुल पर आवाजाही रोके जाने के बाद यहां के लोग अब गंगा के जलस्तर में कमी का इंतजार कर रहे हैं जिससे कि ब्रिज को ठीक किया जा सके।
हिमाचल प्रदेश में आई प्रकृतिक आपदा से लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। वहीं, लैंडस्लाइड में ढ़ह चुके मकानों आदि के मलबे में कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका भी है। सीएम सुक्खू के अनुसार राज्य को इस आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने में एक साल का वक्त लग सकता है। प्रमुख सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा के अनुसार, इस आपदा के कारण राज्य को करीब 7,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।