नई दिल्ली: मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। सरकार का कहना है कि हम 176 के तहत चर्चा के लिए तैयार हैं। वहीं विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे का कहना है कि नियम 267 के तहत चर्चा हो।
आज लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल को भी पेश होना था और इस बिल को लोकसभा सांसदों को वितरित कर दिया गया था। मोदी सरकार पहले ही इस बिल पर मुहर लगा चुकी है। बताया जा रहा है कि सरकार ने बिल के नियमों कुछ बदलाव किए हैं। वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार इस विधेयक का विरोध कर रही है। देखना ये होगा कि क्या ये बिल आज पेश हो पाता है या नहीं।