Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
उत्तराखंड

Uttarakhand : Gangster के नाम से शुगर मिल प्रबंधक से 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

रजिस्टर्ड डाक से भेजा था धमकी भरा पत्र, फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मारने की थी धमकी

शुगर मिल का पूर्व कर्मचारी ही निकला आरोपी, रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंशन नहीं बढ़ाने को लेकर उठाया कदम

लक्सर : शुगर मिल लक्सर के प्रधान प्रबंधक से गैंगस्टर गोल्डी बराड व लोरेंस विश्नोई के नाम से एक करोड रूपये की फिरोती की मांग करने और फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

10 जुलाई को शुगर मिल लक्सर के प्रधान प्रबंधक सत्यपाल सिंह ने रजिस्टर्ड डाक से गैंगस्टर गोल्डी बराड व लोरेंस विश्नोई के नाम से 01 करोड रूपये की फिरोती की मांग करने व फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कोतवाली लक्सर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
घटना में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड का नाम आने से पूरे प्रदेश भर में चर्चित इस मामले को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा रजिस्टर्ड डाक की डिलीवरी के सम्बन्ध में सभी तथ्यों को गहराई से समझते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर जानकारी प्राप्त की और लक्सर रूडकी क्षेत्र में सैकड़ों ब्ब्ज्ट फुटेज को खंगालने में रात दिन एक कर दिया। हरिद्वार पुलिस टीमों का आपसी तालमेल और छोटी-छोटी बातों को आपस में कनेक्ट करते हुए आरोपी लोकेश कुमार शर्मा पुत्र महेन्द्र दत्त शर्मा को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल हुई।

अभियुक्त वर्ष 2019 में शुगर मिल से रिटायर हो गया था व वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक कुल 04 वर्षो से लगातार एक्सटेंशन पर नौकरी कर रहा था। उसका एक्सटेंशन समाप्त होने पर उसके द्वारा एक वर्ष का एक्सटेंशन और बढाने हेतु नये प्रधान प्रबंधक एस0पी0 सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन एस0पी0 सिंह ने उनका एक्सटेंशन अस्वीकार कर दिया। इसी बात को लेकर अभियुक्त द्वारा प्रधान प्रबंधक को गोल्डी बराड व लोरेंस विश्नोई गैंगस्टरो के नाम से डराते हुए एक करोड रूपये की धमकी भरा पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा था ताकि प्रधान प्रबंधक डर जाए और उसको पैसा आसानी से मिल जाए।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
लोकेश कुमार शर्मा पुत्र महेन्द्र दत्त शर्मा निवासी मेन बाजार लक्सर जिला हरिद्वार

पुलिस टीम
01.मनोज ठाकुर- क्षेत्राधिकारी लक्सर
02.अमरजीत सिंह-प्रभारी निरीक्षक
03. व0उ0नि0 अंकुर शर्मा
04. कानि0 प्रभाकर थपलियाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724