अर्थव्यवस्था एवं बेरोजगारी की बृद्धि दर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चिंतित उन्होंने ट्वीट कर के अपनी चिंता जाहिर की ।
उन्होंने लिखा कि कोरोना की गति मंद होने के साथ उम्मीद थी कि अर्थव्यवस्था व्यवस्था सुधरेगी और बेरोजगारी की वृद्धि दर नियंत्रण में आएगी और घटेगी, हो उल्टा रहा है।
अर्थव्यवस्था भी स्लोडाउन हो रही है और साथ-साथ बेरोजगारी की वृद्धि दर और ज्यादा तेज हो रही है, कहीं न कहीं पर जो इकोनॉमिक्स पैरामीटर्स हैं उनमें गड़बड़ है, सरकार को इसको एक चेतावनी समझ कर सुधारना चाहिए और इन मामलों पर एक बार फिर से गौर करना चाहिए।
उत्तराखंड जैसे राज्य जहां संसाधन कम हैं जो उपभोक्ता राज्य हैं, उन राज्यों में बेरोजगारी की वृद्धि दर बहुत घातक प्रभाव रखती है और हम उत्तराखंड के लोग इस स्थिति से बहुत चिंतित हैं।