
मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में एक साल बाद फिर से बवाल. इस बार चर्चा अजित पवार की वजह से है. पवार राज्य सरकार में डिप्टी सीएम बन गए हैं और अपने साथ एनसीपी के 30 से ज्यादा विधायक ले आये हैं. एनसीपी में टूट हो गई है और महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार के साथ खेल हो गया. अब इस टूट के बाद पिछले साल इसी प्रकरण से गुजरने वाली शिवसेना ‘UBT’ के भी कान खड़े हो गए हैं.
नए हालातों के बीच उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई के शिवसेना भवन में पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में ठाकरे ने शिवसेना ‘UBT’ के सभी विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को मौजूद रहने का आदेश दिया है. यह बैठक मंगलवार को दोपहर 12:30 पर होगी. इसमें राज्य की हालिया राजनीति को लेकर चर्चा होगी और आगामी रणनीति भी बनाई जा सकती है. बता दें कि एक साल पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बड़ी टूट करते हुए बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और आज भी कुछ इसी तरह का प्रकरण हुआ है.