जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के दिवंगत नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर दौसा में एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित किया. हालांकि पायलट ने इस मौके पर नई पार्टी को लेकर कोई घोषणा नहीं की. उन्होंने राजस्थान में “स्वच्छ राजनीति” का आह्वान किया. सचिन पायलट ने कहा कि मैंने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बात की है. यहां के लोगों ने हमेशा मेरा समर्थन किया है. मेरी आवाज कमजोर नहीं है, मैं पीछे नहीं हटूंगा. देश को सच्चाई की राजनीति की जरूरत है. मैं नहीं चाहता कि लोग भविष्य के साथ खिलवाड़ करें. मेरी नीति स्पष्ट है, मैं स्वच्छ राजनीति चाहता हूं.
राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय गुर्जर छात्रावास में उनकी एक प्रतिमा का अनावरण किया गया. साथ ही एक कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. आयोजन से पहले, पायलट के समर्थकों ने इन अटकलों का खंडन किया कि वो राजस्थान में चुनाव के लिए छह महीने के भीतर एक नई पार्टी शुरू कर सकते हैं. हालांकि सचिन पायलट ने पूरे मुद्दे पर चुप्पी साधी रखी.