नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी होने वाली अमेरिका यात्रा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के भारत दौरे के दौरान होने वाली उनकी वार्ता ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी. यहां एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भारत में नियुक्त अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने संवाददाताओं से कहा कि पूरी धरती को भारत और अमेरिका के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों से उम्मीदें हैं.
उन्होंने कहा कि ‘‘चार महीनों में, हमारे नेता तीसरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे, और शायद जैसा कि मैंने कहा है कि यह स्वाभाविक महसूस होता है. मुझे लगता है कि जब प्रधानमंत्री वाशिंगटन आएंगे तब आप शांति, समृद्धि, धरती पर किये जाने वाले कार्य और हमारे लोगों को आपस में जोड़ने को देखेंगे. साथ ही, आप राष्ट्रपति की भारत की यात्रा के दौरान इसे और प्रगाढ़ होते देखेंगे.”