
गुजरात: में नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या 36 दर्ज की गई है जबकि इससे संबंधित कुल 766 मामले सामने आए हैं. आंकड़ों की बात की जाए तो शाम 6 बजे से लेकर रात 2 बजे के बीच में हार्ट अटैक के ज्यादा मामले सामने आए हैं. इन सभी मरीजों को 108 एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इन मामलों की वजह से गुजरात स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.

जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में अलग-अलग शहरों में लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई हैं. सिर्फ अहमदाबाद की में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि सौराष्ट्र में 16, दक्षिण गुजरात में 15 और उत्तर और मध्य गुजरात में 2 लोगों की मौत हो गई. इन आठ घंटों के अंदर गुजरात में हर दिन एवरेज 85 कॉल्स रिकॉर्ड की गई. सिर्फ अहमदाबाद में नवरात्रि के दौरान हर दिन 22 हार्ट अटैक से संबंधित कॉल्स की गई. वहीं सिर्फ अहमदाबाद में हार्ट अटैक के 201 मामले सामने आए.