
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने 6 किलो कोकीन के साथ एक युवक को पकड़ा है। विश्वसनीय स्रोत से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई ने नई दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के एक जर्मन नागरिक को रोका। तलाशी लेने पर सीबीआई को कोकीन के 270 कैप्सूल मिले। इन कैप्सूल को कपड़े के गद्देदार खिलौनों में छिपाकर लाया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आमतौर पर एक किलो कोकीन की कीमत 5 करोड़ रुपये होती है। इस हिसाब से दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई कोकीन की कीमत कम से कम 30 करोड़ आंकी जा सकती है।
सीबीआई ने इंटरपोल के इनपुट के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। भारतीय मूल का अशोक जर्मनी में रहता है। उसे दिल्ली एयरपोर्ट से 6 किलो हाई क्वालिटी की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में एक किलो कोकीन 5 करोड़ रुपए की बेची जाती है। हालांकि, हाई क्वालिटी की कोकीन की कीमत 10 करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है। ऐसे में आरोपी अशोक कुमार दोहा से इंडिगो फ्लाइट के जरिए दो सॉफ्ट टॉयस में कैप्सूल फॉर्म में छिपाकर जो 270 कैप्सूल दिल्ली लाया है, उनकी कीमत 60 करोड़ रुपये तक भी हो सकती है।