
देहरादून, 30 अगस्त 2025 (सू.वि): जिला प्रशासन देहरादून ने अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को दो स्थानों पर बने अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
प्रशासन की कार्रवाई नेहरूग्राम और राजपुर रोड स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द विजुअली हैंडीकैप्ड (एनआईवीएच) परिसर में की गई। शिकायतों के आधार पर जांच के बाद पाया गया कि इन स्थलों पर सिंचाई विभाग की भूमि और एनआईवीएच की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मजार बनाई गई थी। स्थानीय संगठनों ने इन अवैध निर्माणों को लेकर प्रशासन से आपत्ति भी दर्ज कराई थी।
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह और उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस और सिंचाई विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और सरकारी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण और अतिक्रमण मिलने पर उसे नियमानुसार हटाया जाएगा।



