उत्तराखंडक्राइम

जिल्ला नैनीताल से 19 लाख रुपये की साईबर ठगी के 02 आरोपी को दिल्ली / NCR से किया गिरफ्तार..

खबर को सुने

उत्तराखण्डः- मु0स0सं0 262/2021 धारा 420IPCव 66(D) IT Act.थाना मुखानी,जिला नैनीताल से 19 लाख रुपये की साईबर ठगी के 02 आरोपी को दिल्ली / NCR से किया गिरफ्तार ।

बढ़ते साइबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी प्रकार के एक मामले में साइबर ठगों द्वारा हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से फेसबुक पर दोस्ती कर उपहार तथा नकदी भेजने की बात कहकर एयरपोर्ट पर पार्सल में नकदी व स्वर्ण आभूषण होने की बात कहकर पार्सल छुड़ाने के नाम पर कस्टम शुल्क आदि के नाम पर लगभग 19 लाख की धनराशि की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया । जिस पर थाना मुखानी जनपद नैनीताल में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

चूंकि, साईबर अपराधी द्वारा इस घटना को पेशेवर तरीके से करते हुये एक बड़ी धनराशि की ठगी की गयी थी, वादी द्वारा उच्चाधिकारियों से इस मामले की जाँच साईबर थाना पुलिस से ही कराने का अनुरोध किया गया था। जिसके फलस्वरुप उच्चाधिकारियो के आदेश से विवेचना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र, रुद्रपुर को स्थानान्तरित हुयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा मामले की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये डा0 पूर्णिमा गर्ग, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 / साईबर के पर्यवेक्षण में अभियोग की विवेचना ललित मोहन जोशी प्रभारी निरीक्षक साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र के सुपुर्द कर टीम गठित की गयी ।

गठित साईबर पुलिस टीम द्वारा फेसबुक से सम्पर्क कर फर्जी फेसबुक आई0डी0 के बारे में पत्राचार कर आई0डी0 के डिटेल्स प्राप्त किये गये तो जानकारी हुयी कि यह फेसबुक दिल्ली से संचालित की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर/वाट्सअप नम्बर जिससे वादी मुकदमा को मैसेज व कॉल की जाती थी,दौराने विवेचना फर्जी आई0डी0 पर आवंटित होने पाये गये । अभियोग में वादी मुकदमा से धोखाधड़ी से जो धनराशि जिन बैंक खातो में प्राप्त की गयी विवेचना से उक्त खाते में अंकित पते दिल्ली, दिल्ली एनसीआर, मुम्बई व पूर्वोत्तर राज्यों से सम्बन्धित पाये गये । घटना में प्रयुक्त बैंक खाते व मोबाईल नम्बरों के तकनीकी विश्लेषण हेतु टेलीकॉम कम्पनियों से प्राप्त विवरण का गहनता से विश्लेषण के पश्चात पता तस्दीक व पतारसी सुरागरसी साक्ष्य संकलन हेतु पुलिस टीम को दिल्ली, एनसीआर, उ0प्र0रवाना किया गया । जिस दौरान पुलिस टीम को काफी अहम सुराग हाथ लगे ।

परिणामस्वरुप घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों (1) सूरज कुमार तमांग पुत्र चंद्रवीर तमांग निवासी पंचपाड़ा रोड़ पोस्ट ऑफिस बदरताला थाना मटियाब्रुज, जिला 24 परगना, पंश्चिम बंगाल पिन 700018 हाल निवासी किरायेदार फ्लैट नम्बर 353 फस्ट फ्लोर सूर्या रेजिडेन्सी मुनिरिका विलेज, थाना किशनगढ़ जिला साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 48 वर्ष (2) विक्रम लिम्बू पुत्र मोहन लिम्बू निवासी गुरुंग बस्ती नियर अरुण फोटो स्टूडियो जिला दार्जिलिंग प0 बंगाल पिन-700013 हाल निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्षको दिनांक 02-03-2022 को मुनिरिका विलेज, थाना किशनगढ़,जिला दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड तथा बड़ी मात्रा में बैंक पासबुक व चैकबुक बरामद हुयी है ।
अभियुक्तों से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त Suraj Tamang की मुलाकात दिल्ली में एक नाईजीरियन के माध्यम से एक अन्य महिला नाईजीरियन से हुयी थी ।इसके पश्चात वह नाईजीरियन्स साईबर ठगों को बैंक खाते तथा एटीएम कार्ड आदि कमीशन बेस पर अपने साथी विक्रम लिम्बू के साथ मिलकर उपलब्ध कराने लगा । इन दोनों ने मिलकर काफी संख्या में बैंक खाते व एटीएम कार्ड नाईजीरियन्स को उपलब्ध कराकर आर्थिक लाभ अर्जित किया जाना प्रकाश में आया है । अभियुक्तगणों से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे है । जिससे निकट भविष्य में गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जायेगी ।सम्भावना है कि इन अभियुक्तों द्वारा भारत वर्ष में कई अन्य लोगों को भी धोखाधड़ी कर शिकार बनाया गया हो, जिसके सम्बन्ध में अन्य राज्यो की पुलिस से भी सम्पर्क किया जा रहा है । साईबर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर उत्तराखण्ड लाया गया है । अभियुक्तो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

अपराध का तरीकाः-
अभियुक्तगणों द्वारा नाईजीरियन्स मूल के साईबर ठगों को बैंक खाते व एटीएम चैकबुक आदि कमीशन के आधार पर उपलब्ध कराये जाते है एवं विदेशी मूल के अभियुक्तों के साथ मिलकर फेसबुक पर दोस्ती कर लोगों को उपहार पार्सल भेजने की बात कहकर, एयरपोर्ट पर पार्सल में एक बड़ी धनराशि व आभूषण होनाबताकर फर्जी कस्टम अधिकारी के रुप में फोन काल करलोगों को झांसा देकर बैंक खातो में धोखाधड़ी व कपट पूर्वक धनराशि जमा करायी जाती है । इस कार्य हेतु अभियुक्तों द्वारा विभिन्न बैंको में स्वंय तथा अन्य लोगो सें बैंक खाते खुलवाये एटीएम प्राप्त किये जाते है । ठगी हेतु अभियुक्तगण फर्जी नाम पतों, आईडी पर सिम का प्रयोग करते है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
(1) सूरज कुमार तमांग पुत्र चंद्रवीर तमांग निवासी पंचपाड़ा रोड़ पोस्ट ऑफिस बदरताला थाना मटियाब्रुज, जिला 24 परगना, पंश्चिम बंगाल हाल निवासी किरायेदार फ्लैट नम्बर 353 फस्ट फ्लोर सूर्या रेजिडेन्सी मुनिरिका विलेज, थाना किशनगढ़ जिला साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 48 वर्ष
(2) विक्रम लिम्बू पुत्र मोहन लिम्बू निवासी गुरुंग बस्ती जिला दार्जिलिंग प0 बंगाल पिन-700013 हाल निवासी किरायेदार फ्लैट नम्बर 353 फस्ट फ्लोर सूर्या रेजिडेन्सी मुनिरिका विलेज, थाना किशनगढ़ जिला साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 20 वर्ष।

बरामदगी-
1- अभियुक्तगणो के बैंक खातो में ठगी से प्राप्त धनराशि में से 3.5 लाख रुपये की धनराशि फ्रीज करायी गयी है ।
2- मोबाइल फोन- 04 अदद ।
3-डेबिट कार्ड- 25 अदद ।
4- बैंक पासबुक/ चैक बुक–114 अदद ।

पुलिस टीम-
1- निरीक्षक श्री ललित मोहन जोशी
2- उ0नि0 दिनेश पन्त
3- ASI सत्येन्द्र गंगोला
4- आरक्षी मोहम्मद उस्मान
5- आरक्षी संजय कुमार

प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतें, किसी भी अंजान व्यक्ति / महिला की रिक्वेस्ट स्वीकार न करें ।किसी भी प्रकार के उपहार/ लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी, पॉलिसी में बोनस के प्रलोभन में न आयें । भारी मात्रा में विदेशी धनराशि के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button