झारखंड: चतरा में पत्नी के साथ मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दिया. इससे उसकी मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. इस दौरान आरोपी की मां ने बहू को बचाने का प्रयास किया तो उसने मां के ऊपर भी तेल छिड़क कर आग लगा दिया. इससे वह भी बुरी तरह झुलस गई और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इधर, शोर सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से दोनों महिलाओं के शरीर में लगी आग को बुझाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
मामला चतरा जिले में पिटीज पंचायत के सुरहीबागी गांव का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस गांव में रहने वाला आरोपी कुलदीप दांगी सनकी किस्म का आदमी है. उसका पत्नी सविता से विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी सविता और मां डिलिया देवी ने बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके ऊपर भी तेल छिड़क दिया. अस्पताल में दोनों की मौत हो गयी. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पड़ोसियों के मुताबिक आरोपी के दो बच्चे हैं. इसमें एक डेढ़ साल का बेटा और तीन साल की बेटी है. फिलहाल यह दोनों बच्चे घटना के बाद से अपने ननिहाल में हैं. इटखोरी थाना प्रभारी विनोद कुमार के मुताबिक आरोपी कुलदीप दांगी की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा.