झारखंड: कांग्रेस नेता धीरज कुमार साहू के ठिकानों पर मिले करोड़ों रुपये के कैश को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस है, वहां-वहां करप्शन है. बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर लगातार तीन दिन चली इस छापेमारी में करीब 200 करोड़ रुपये के कैश बरामद किए गए. आयकर विभाग की टीम ने ये छापेमारी कांग्रेस सांसद के झारखंड और ओडिशा के दर्जनों ठिकानों पर की. इसके अलावा उनके घर की भी तलाशी ली गई. उनके घर से भी करोड़ो के कैश बरामद किए.
अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी नोटबंदी के खिलाफ हमेशा क्यों बोलते हैं. झारखंड में कांग्रेस नेता के ठिकानों से 200 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. कांग्रेस, करप्शन और कैश यह तीनों चीजें लेकर एक साथ चलती हैं. ठाकुर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के कार्यकाल में कम से बढ़कर कम एक घोटाला तो सामने आया ही है. कांग्रेस हमेशा ईडी और सीबीआई के खिलाफ सवाल करती है. इस मैं कहता हूं कि जहां-जहां कांग्रेस है, वहां-वहां करप्शन है.