
देहरादून: उत्तराखंड के CM धामी अपनी दिल्ली यात्रा पर है वो गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं एवं केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे है. और कई मुद्दों पर अपनी बात रख रहें है. जिसमें पशुपालन और डेयरी, रानीखेत और लैंसडाउन में छावनी बोर्डों को भंग करने, समान नागरिक संहिता को लागू करने और सबसे अहम् मंत्रिमंडल के स्वरुप को लेकर मुद्दों पर चर्चा कर रहे है.
आज नई दिल्ली में देर सायं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से भेंट की।
इस अवसर पर उन्हें कल से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों एवं इस वर्ष पिछले सालों के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में… pic.twitter.com/cexA3jNedC
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 3, 2023
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि राज्य में 7 से लेकर 8 नए चेहरे मंत्री मंडल में देखने को मिल सकते है. वैसे भी राज्य में 4 मंत्रियो के पद खाली है. जिसमे 3 पद शुरू से ही खाली थे. जबकि एक पद परिवहन मंत्री स्वर्गीय चन्दन रामदास के आकस्मिक निधन के बाद से खाली पड़ा है. अब किस विधायक के हाथ में मंत्री पद की लॉटरी लगेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन देहरादून समेत पूरे राज्य की राजनितिक गलियारों में हलचल तेज है.
सूत्रों के अनुसार CM धामी की दिल्ली में हाईकमान से मंत्रिमंडल के फेरबदल को लेकर चर्चा के बाद कयासों के बीच दायित्वधारियों की दौड़ में शामिल नेताओं की धड़कने भी तेजी बढ़ गई है. विधायक अपनी-अपनी लॉबियों में चर्चाये कर रहे है. लेकिन पार्टी सूत्रों का दावा है कि दायित्वधारियों का मामला अभी ठंडे बस्ते में डाला जा सकता है. सरकार का पूरा फोकस इस समय यूसीसी को लेकर है. साथ ही मंत्रियों की परर्फोमेंस और नए चेहरों की तलाश को लेकर भी सीएम धामी पर दबाव बढ़ता जा रहा है. जिसके लिए सीएम धामी को होमवर्क भी पूरा करना होगा.