कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस बेहद उत्साहित नजर आ रही है. अब कांग्रेस आगामी चुनावों में भी बेहतर प्रदर्शन का दम भर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि जो “हमने कर्नाटक में किया वो हम मध्य प्रदेश में रिपीट करने जा रहे हैं, हम मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस की 150 सीट आएगी”. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मध्य प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई. जिसमें राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अन्य नेता उपस्थित रहे.
कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष व अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि अभी बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई, चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए, मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर चर्चा हुई जो राहुल गांधी ने कहा है कि हम सभी उनकी बात से सहमत है. हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है अब उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें”.