
राज्यसभा सांसद और रिलायंस इंडस्ट्री के कॉर्पोरेट अफेयर्स के डायरेक्टर परिमल नथवाणी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। परिमल नथवाणी ने एक किताब लिखी है जिसका नाम है “कॉल ऑफ दि गिर” इस किताब की पहली कॉपी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट की है। दरअसल यह गिर के जंगलों पर आधारित है। पीएम नरेंद्र मोदी ने परिमल नथवाणी की किताप की सराहना भी की है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वह नथवाणी को वन्यजीवों के प्रति उनके जुनून के लिए जानते हैं।
Glad to have met you, Parimal Bhai and received a copy of your work on Gir. I’ve always known you as someone passionate about wildlife and this work will surely help all those interested in the majestic Gir Lion. @mpparimal https://t.co/mRKPOtK43D
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2024
बता दें कि परिमल नथवाणी 30 साल से गुजरात के जूनागढ़ इलाके में स्थिति गिर नेशनल पार्क में आते-जाते रहते हैं। इन जंगलों को उन्होंने काफी करीब से देखा है और जंगलों से और वन्यजीवों से उन्हें खासा लगाव है। आज गिर के बब्बर शेर के संवर्धन के लिए वे लगातार सहयोग कर रहे हैं। अगर किताब की बात करें तो परिमल नथवाणी ने इसे लेकर कहा कि दुनिया के वन्यजीवों के लिए यह किताब प्रेरणा बनेगी। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 30 सालों से गिर फॉरेस्ट में आता रहा है। गिर के एशियाटिक लायन की दुर्लभ तस्वीरों का मेरे पास कलेक्शन है। यह कियाब ऐसे ही शेरों की कुछ यादगार तस्वीरों का संग्रह है।