
रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाईपास ति. से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी बाईपास ति. से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लामाचौड तिराहे से कालाढूंगी बाईपास रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से आर.टी.ओ. रोड से रामपुर रोड को भेजा जायेगा, जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। भीमताल/ नैनीताल रोड की और से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन ति. काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति. होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।