
नई दिल्लीः उत्तराखण्ड के प्रवासियों ने अब खुद को राजनीतिक दल के रूप में संगठित करने की पहल की है। अब तक वन यूके के बैनर तले उत्तराखंड के मुद्दों पर आवाज उठाने वाले प्रवासियों ने हिमालय क्रांति पार्टी को रजिस्टर कराया है। रविवार शाम को गढ़वाल भवन, पंचकुईया रोड में हिमालय क्रांति पार्टी का पहला अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
पार्टी के अध्यक्ष अजय बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड की दशा को देखकर उत्तराखंड में बड़े परिवर्तन के लिए एक नई क्रांति की शुरुआत हिमालय क्रांति पार्टी ने की है। पार्टी के कोषाध्यक्ष लाल सिंह बिष्ट और महासचिव शंकर दत्त ने लोगों से आह्वान किया कि आप अधिक से अधिक सहयोग करें। अधिवेशन में लाल सिंह बिष्ट, महेश उपाध्याय, शंकर दत्त सती, घनश्याम दत्त भगत, रामदत्त, दिनेश रावत, राजेंद्र शर्मा, भूपेंद्र पांडे, बबीता नेगी, जय श्री, शोभा गैरोला, शिवप्रसाद बलूनी, संदीप राणा, दीपक रावत, राजेंद्र रावत उपस्थित रहे।