Uttrakhand : यहां हुक्का बारो में ANTF टीम की रेड! हुई ये कार्यवाही
”नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान” के तहत ANTF टीम देहरादून व थाने की ANTF टीम का संयुक्त चैकिंग अभियान
Uttrakhand : यहां हुक्का बारो में ANTF टीम की रेड! हुई ये कार्यवाही
दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून, महोदय व पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून सर्वेश पंवार आईपीएस के दिशा निर्देशन में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच हेतु एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में एस पी क्राइम जनपद देहरादन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में दिनांक:18/05/2023 को ANTF प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में ANTF टीम द्वारा कोतवाली पटेलनगर व थाना क्लेमनटाउन क्षेत्रान्तर्गत हुक्का बारो की चैकिगं स्नापर डॉग को साथ लेकर की गई।
चेकिंग के दौरान हुक्का बार के मालिकों के पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किये गए एवं हुक्का, फ़्लेवर आदि सामग्री जब्त कर सम्बंदित कोतवाली/थाने के सुपुर्द किया गया।
चैकिग करने वाली टीम
1 निरीक्षक रविन्द्र सिंह (प्रभारी ANTF)
2 उप निरीक्षक विनोद सिंह राणANTF
3 उप निरीक्षक प्रेरणा चौधरीANTF
4 मुख्य आरक्षी गौरव चौधरी। (ANTF)
5 आरक्षी मोहित। (ANTF)
6 डॉग हैंडलर कानि0 गगन कपूर
स्नाइपर डॉग जैनी