
केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बुधवार को 5 बजे तक 56.78 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, 1 बजे तक 34.40 फीसदी मतदात हुआ था. इस बार इस सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा सीट इस साल जुलाई में बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के निधन के कारण खाली हुई है.
केदारनाथ में 05 बजे तक मतदान प्रतिशत
सीट | मतदान प्रतिशत |
केदारनाथ | 56.78 |
केदारनाथ सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. कांग्रेस से पूर्व विधायक मनोज रावत तो बीजेपी से पूर्व विधायक आशा नौटियाल केदारनाथ के चुनावी मैदान में आमने-सामने है. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी न सिर्फ जनता के दर पर गए बल्कि भगवान की चौखट पर हाजिरी लगाई, ताकि उन्हें जीत मिल सकें. इस सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत को मिलाकर कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. नौटियाल और रावत दोनों पूर्व में भी केदारनाथ विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 130 पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इससे ‘वेबकास्टिंग’ के जरिए लगातार मतदान केंद्र की निगरानी जिला एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय और निर्वाचन आयोग से होती रहेगी. विधानसभा क्षेत्र में 90,875 मतदाता हैं जिसमें 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं। उपचुनाव का नतीजा 23 तारीख को घोषित होगा.