उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्य्मंत्री के तौर पर कल दोपहर 2.30 बजे शपथ लेंगे. और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंच सकते हैं. वहीं इस आयोजन के लिए साधु संतों को भी निमंत्रण दिया गया है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी एक बार फिर उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है. इसी के तहत अब 23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी देहरादून पहुंचने की जानकारी भी मिल रही है. इसी के साथ सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया . इस दौरान पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही कैबिनेट के अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 25 हजार लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान है. इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में किया जाएगा. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम लगभग दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दोपहर दो बजे तक देहरादून पहुंच सकते हैं. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री के आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद करनी शुरू कर दी गई हैं. वहीं वही देहरादून जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने इस बात की जानकारी दी. इस दौरान उनके साथ में , प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी मौजूद रही