
उत्तराखंड: हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने एक तरफ इस वारदात में फरार चल रहे नौ आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के घर पर कुर्की की कार्रवाई की है. पुलिस और प्रशासन की टीम ने अब्दुल के घर खटिया चारपायी से लेकर खिड़की दरवाजे तक उखाड़ लिए हैं. इसी क्रम में एडीजी प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र का जायजा लिया और मलिक के बगीचा में अतिक्रमण हटाए गए स्थल पर स्थापित चौकी का भी निरीक्षण किया.
कोर्ट के आदेश पर शनिवार की सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम बनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ में स्थित अब्दुल मलिक के घर पहुंची. इस टीम ने उसके घर वालों को घर खाली कर बाहर आने का अल्टीमेटम दिया और फिर दरवाजे खिड़की से लेकर खटिया चारपायी तक उखाड़ कर कब्जे में ले लिया. यह सारा सामान प्रशासनिक टीम ने जब्त कर ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर नगर निगम भेज दिया.प्रशासन के मुताबिक वारदात में फरार चल रहे नौ आरोपियों में से अभी केवल मास्टर माइंड अब्दुल के खिलाफ कुर्की हुई है. जल्द ही बाकी आरोपियों के घर भी कुर्क किए जाएंगे.