उत्तरकाशी: सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए आज 17वां दिन नई उम्मीद लेकर आया है। टनल में फंसी अमेरिकन ऑगर मशीन के मलबे को पूरी तरह बाहर निकालने के बाद अब मैन्युअल तरीके से सुरंग खोदकर मजदूरों के पास पहुंचने की तैयारी है। दिवाली के पर्व वाले दिन हुए हादसे में 41 मजदूर टनल के अंदर ही फंसे रह गए थे। सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों ने अब तक हार नहीं मानी है और सरकार की ओर से उन्हें सकुशल बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन पर पीएम मोदी की पैनी नजर है, वो अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन का पल-पल अपडेट ले रहे हैं।
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/ZWVvgRXC6c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
#WATCH उत्तरकाशी: बचाव कार्य में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, 'स्थिति अच्छी है और सभी लोग कुशल मंगल हैं।एनडीआरएफ के चार-पांच लोग अंदर गए हैं। मजदूरों को बचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम फंसे हुए श्रमिकों को बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर अंदर ले जा रहे हैं…" pic.twitter.com/z3p4hwRm0a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
VIDEO | Uttarkashi tunnel collapse UPDATE: "The food (for the trapped workers) is being sent along with the ambulance. Aloo gobhi, roti, dal and rice is in the menu today," said Vikas Rana, Assistant HR at Hyderabad-based Navayuga Engineering Company Limited, the company… pic.twitter.com/aGbW2v5Fcw
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2023