
उत्तराखण्ड में आज नगर निकाय चुनाव हैं. निकाय चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह 8 बजे शुरू हुई. 30 लाख से ज्यादा वोटर निकाय चुनाव में वोट डाल रहे हैं. ये वोटर 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. उत्तराखण्ड की 100 निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए आज मतदान चल रहा है. 100 निकायों में मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाया है. इसके साथ ही 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए हैं. 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं. 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं. सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 5405 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.