उत्तराखंड उद्यान विभाग के घपलों के कारनामों की CBI जांच के आदेश जबसे हाई कोर्ट ने दिए है. तब से विभाग के कई आला अधिकारीयों के हलक सूखने लगे है. विभाग में कोर्ट के इस आदेश से जिस तरीके से हड़कंप मचा है उससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि घपलेबाजों की लिस्ट लम्बी चौड़ी हो सकती है. कहा तो ये भी जा रहा है कि सीबीआई जांच के बाद कुछ नेताओं के नाम भी सामने आ सकते है.
उद्यान विभाग के इस कांड के बाद विपक्ष ने उद्यान विभाग में हुए घोटाले पर सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग को लेकर शनिवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन करने का फैसला लिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यह भी दावा किया कि उद्यान घोटाले में भाजपा का एक विधायक भी लिप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्यान घोटालों में केवल निदेशक बबेजा ही लिप्त नहीं हैं बल्कि सरकार और भाजपा के विधायक व नेता भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद संबंधित विधायक को तत्काल नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। आर्य ने कहा कि हाईकोर्ट ने आदेश में विधायक के भाई का नाम भी उल्लेख किया है, जिन पर नर्सरी में पौधा लगाने का प्रमाण पत्र देने का आरोप है। कहा कि विपक्ष पूर्व में भी इस मामले को उठा चुका है, लेकिन सरकार ने कोई जांच नहीं कराई। इससे जीरो करप्शन का दावा करने वाली सरकार की हवा निकल गई है।