उत्तराखण्ड उद्यान विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर कठोर कार्यवाही न होने और रामगढ़ राजकीय उद्यान की जमीन को सिडकुल को दिए जाने के विरोध में बागवानी काश्तकार संगठन (उद्यान लगाओ उद्यान बचाओ ) ने आज देहरादून के गांधी पार्क से रेली निकालकर मुख्यमंत्री आवास की तरफ कुच किया। संगठन ने उद्यान निदेशक पर भ्रष्टाचार के कई गम्भीर आरोप लगाए ।
मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी के PRO राजेश सेठी को सौंपे पत्र में ‘उद्यान लगाओ उद्यान बचाओ ‘ संगठन के संरक्षक दीपक करगेती ने उद्यान निदेशक पर भ्र्ष्टाचार के आरोप दोहराए । साथ ही राज्य के काश्तकारों को पौधों का आवंटन न कर अनिका ट्रेडर्स के नाम की पौधशाला को राज्य में लाखों पौधों का आवंटन करने वाले उद्यान निदेशक बवेजा और अन्य लोगों के विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की मांग की गई । दीपक करगेती ने ये भी कहा कि कश्मीर से लाये गए पौधों में एक गम्भीर बिमारी है जो वहा से मंगवाये पौधों के साथ हमारे राज्य में भी फैल सकती हैं। उन्होने अपने पत्र में रामगढ़ उद्यान की 4.4 एकड़ जमीन सिडकुल को दिए जाने पर भी गम्भीर सवाल उठाए हैं।
उद्यान बचाओ संगठन का सीएम को संबोधित मांग पत्र