पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन VS विधायक उमेश कुमार फायरिंग विवाद में कोर्ट ने प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है. और उनकी लग्जरी गाड़िया भी सीज की गई है. साथ ही उनके हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिये गये हैं. अब इस मामले का नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. नैनीताल हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुई गोलाबारी की घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट ने कहा कि देवभूमि में बाहुबली प्रदर्शन शर्मनाक व अक्षम्य है. विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक के बीच सरेआम हुई
ताबड़तोड़ गोलीबारी का वीडियो राष्ट्रीय न्यूज चैनलों व समाचार पत्रों की सुर्खियां बनने और उत्तराखंड की छवि खराब होने से चिंतित हाईकोर्ट के अवकालीन न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है. मंगलवार की सुबह घटना पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अश्विनी कुमार उपाध्याय बनाम यूनियन ऑफ इंडिया में पारित आदेशों का पालन न होने पर चिंता व्यक्त की. इस आदेश में राजनीति का अपराधीकरण रोकने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी निर्धारित करते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार और एसएसपी हरिद्वार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. हाईकोर्ट ने दोनों के खिलाफ चल रहे मुकदमों,आपराधिक रिकॉर्ड, 25-26 जनवरी को हुई घटना का वीडियो क्लिप और आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ कोर्ट में पेश करने को कहा है.