
अल्मोड़ा: उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन अल्मोड़ा द्वारा कुली बेगार के 103 वर्ष पूर्ण होने पर 30 जनवरी को शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से कुली बेगार नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस नाटक की प्रस्तुति उत्तरायणी पर्व पर बागेश्वर मेले में भी दी गयी थी ‘कुली बेकार’ नाटक लेखक त्रिभुवन गिरी महाराज द्वारा लिखा गया है और इसका निर्देशन भास्करानंद ने किया है।
इस नाटक मंचन में अधिकांश पात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के उत्तराधिकारी हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा और विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शेखर लखौरा होंगे. इस कार्यक्रम के संयोजक कर्नल रवि पांडे व संगठन के अध्यक्ष कमलेश पांडे ने लोगों से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कुली बेगार नाटक में अपनी उपस्थिति दें