
इन दिनों देश में भयानक चर्चा चल रही है कि क्या देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत हो जाएगा। विपक्षी दलों को इस बात की भी शंका है कि संसद का विशेष सत्र भी इसलिए ही बुलाया गया है। इस सुगबुगाहट को हवा तब मिली जब G20 समिट के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया। इस पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है।
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का इस बाबत कहना है कि भाजपा उनसे डर गई है। इसलिए भाजपा देश का नाम बदलना चाहती है। इस मुद्दे पर देशभर में बयानबाजी देखने को मिल रही है। भाजपा और अन्य दल एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं। इस बाबत कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे ने भी बयान देते हुए कविता शेयर की।
मोदी सरकार INDIA पार्टियों के गठबंधन से घबरा गई है। भारत और INDIA दोनों शब्द संविधान का अटूट अंग हैं।
उनकी नफ़रत और ध्यान भटकाने की राजनीति के लिए कुछ पंक्तियाँ —
तुम बांट रहे हो देश को, हम नहीं,
बांट सको हमें, तुममें ये दम नहीं।
तख्त का नशा है बस, देश की फिक्र नहीं,… pic.twitter.com/XjZ0gPqA9z— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 6, 2023
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक कविता शेयर किया। उन्होंने लिखा, मोदी सरकार I.N.D.I.A पार्टियों के गठबंधन से घबरा गई है। भारत और INDIA दोनों शब्द संविधान का अटूट अंग हैं। उनकी नफरत और ध्यान भटकाने की राजनीति के लिए कुछ पंक्तियां-