UP: आंसर नहीं दे पाया तो टीचर ने दी छात्र को पनिसमेंट, डंडे से पीटा फोड़ दी आंख हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक टीचर ने 12वीं के छात्र को डंडे से ऐसा मारा कि छात्र की आंख में चोट लग गई. आंख में चोट लगने के बाद आंख से खून निकलने लगा. आनन-फानन में परिजनों को इस घटना की खबर दी गई. इसके बाद छात्र को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. हालत बिगड़ने के बाद उसे हायर सेंटर में रेफर किया गया. छात्र की आंख का ऑपरेशन हुआ है. इस पूरे मामले में पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. यह पूरा मामला जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र का है. यहां के खेड़ा अफगान गांव के रहने वाले अनुज ने बताया कि उनका बेटा शगुन धीमान अम्बेहटा पीर के अजीत सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है.
जानकारी के मुताबिक पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि 16 मई को उनका बेटा स्कूल गया था. वहां एक शिक्षक ने क्लास में उससे एक सवाल पूछा. जब छात्र जवाब नहीं दे पाया तो टीचर ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. डंडे से पिटाई के दौरान छात्र अचानक से पीछे हट गया और डंडा उसकी आंख में जा लगा. इसके बाद छात्र की आंख से खून बहने लगा. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत उसके परिजनों को जानकारी दी. वहीं छात्र को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. पिता अनुज ने आरोप लगाया है कि छात्र को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था जहां उसकी आंख का ऑपरेशन किया गया.