
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोवा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जातिवाद और छुआछूत पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि ‘जो करेगा जाति की बात, उसको कस के मारूंगा लात’। गोवा के तलेगांवो में बीजेपी गोवा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में जातिवाद का काफी झगड़ा है। गडकरी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जाति से बड़ा नहीं है, गुणो से बड़ा है। इस समाज में छुआछूत, अस्पृश्यता, जातिवाद समाप्त होना चाहिए।
गडकरी ने कहा कि उनके मतदार संघ में 22 लाख मतदाता है। गोवा की जनसंख्या से दोगुने 40% मुस्लिम और दलित हैं। कांग्रेस की जीत वाला मतदार संघ है। इस क्षेत्र के आगे के पांच और पीछे के पांच में से अकेले चुन के आये हैं ,लेकिन उन्होंने लोगों को कहा है कि वो जाति-पात मानते नहीं हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि एक बार मुसलमान के कार्यक्रम में गया। दस हजार मुसलमान वहां पर थे। इस बार मुस्लिम वोट मुझे ज्यादा मिले हैं। पिछली बार कम मिले थे, किसी कारणवश उन्होंने मुझे वोट नहीं दिया था।