
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन नेक्स लेबल पर देखने को मिल रहा है। अब तक टीम इंडिया ने मेगा इवेंट में पांच मुकाबले खेले हैं और सभी को अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे वर्ल्ड कप में 20 साल के बाद मात देने में कामयाबी हासिल की। भारत ने इसी के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने नाम दर्ज कर लिया है। टीम इंडिया की तरफ से अभी तक इस वर्ल्ड कप में खेल के तीनों ही विभाग में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
भारतीय टीम के लिए अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ले से एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है। टूर्नामेंट में 21 मैच पूरे होने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने अब तक 118 के बेहतरीन औसत के साथ 354 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 311 रनों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं।