
उत्तराखंड: पौड़ी जिले के कोटद्वार के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अरविन्द भट्ट को आज अपने कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में शासन ने उन्हें तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि जैविक कृषि निवेशों को कृषकों को वितरण करने के सबंध में लापरवाही करने का आरोप लगा है. उन पर कई और भी गंभीर आरोप लगे है.
अरविन्द भट्ट को निलंबित कर दिया गया है उन पर अनुशासनिक कार्यवाही की गयी है. उन पर ये कार्यवाही द्वारीखाल ब्लॉक में क्रय किये गए जैविक कृषि निवेश कृषकों तक न पहुंचकर सड़कों के किनारे पाए गए. साथ ही कृषि निवेशकों का लाभ कृषकों को न मिलने से कई योजनाओं का उद्देश्य से दुष्प्रभावित होने तथा निवेश क्रय में व्यय हुयी शासकीय धनराशि का दुरूपयोग होने और अपने पर्यवेक्षीय उत्तरदायित्वों का सम्यक रूप से निर्वहन नहीं किये जाने से शासकीय धन का दुरूपयोग होने के कारण उन पर शासन ने यह कार्यवाही की है.