
उधम सिंह नगर पुलिस आंधी रात को करीब 70 गाड़ियों में सवार होकर बरेली पहुंच थी. इन गाड़ियों में अधिकारी समेत 150 पुलिसकर्मी थे. आंधी रात को बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र के गरास गांव में इतनी पुलिस देकर लोग भयभीत हो गए थे. पुलिस ने एक-एक कर गांव के करीब 16 लोगों को उठाया. जबकि फतेहगंज थाना पुलिस को उधम सिंह नगर पुलिस की इस कार्रवाई की खबर तक नहीं लगी.
सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि क्या पुलिस ने पुख्ता इनपुट के बिना ये कार्रवाई की थी. इस बारे में जब उत्तराखंड के जिम्मेदार अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर कोई भूल हुई है तो उसका भविष्य में ध्यान रखा जाएगा. लेकिन उत्तराखंड हो या उत्तर प्रदेश कहीं पर भी नशा तस्करों को नहीं छोड़ा जाएगा. उन पर हर हाल में कार्रवाई होगी.