
राष्ट्रपति भवन में अब से कुछ ही घंटों में मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। पीएम पद की शपथ के साथ ही मोदी 3.O सरकार के मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश से पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। जिन मंत्रियों को आज शपथ दिलाई जानी है, उन नेताओं को पीएमओ की तरफ से फोन आने भी शुरू हो गए हैं। पीएम आवास पर उन्हें चाय पर बुलाया गया है। उत्तर प्रदेश से मंत्री बनाए जाने की लिस्ट में जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, पंकज चौधरी, राजनाथ सिंह और जितिन प्रसाद का नाम शामिल है।
जयंत चौधरी पश्चिमी यूपी के जाट लीडर के बड़े नेता हैं। वह भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के पोते हैं। अभी राज्यसभा के सदस्य हैं।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कोटे से पंकज चौधरी मंत्री बन रहे हैं। पंकज चौधरी ओबीसी वर्ग के कुर्मी समुदाय से आते हैं। वो महाराजगंज से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। चौथे मंत्री के रूप में पीलीभीत से चुनाव जीते जितिन प्रसाद को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है। उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण नेता के तौर पर जाने जाने वाले जितिन प्रसाद यूपीए सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। जितिन प्रसाद 2021 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह इस बार भी मोदी सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं।