
इजराइल लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है। इस बीच इजराइली सेना ने बुधवार को बड़ा कदम उठाया है। इजराइल की सेना ने कहा है कि उसने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए अहम केरेम शालोम क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया है। क्रॉसिंग के पास हमास के एक रॉकेट हमले में चार इजराइली सैनिकों के मारे जाने के बाद इसे रविवार को बंद कर दिया गया था। इस बीच यहां यह भी बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और सहायता समूहों ने हाल के दिनों में मानवीय सहायता बढ़ा दी है। ऐसा इस वजह से संभव हुआ है क्योंकि इजराइल ने अपने निकटतम सहयोगी अमेरिका के दबाव में कुछ प्रतिबंध हटा दिए हैं और उत्तर में एक अतिरिक्त क्रॉसिंग खोल दी है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उत्तरी गाजा पहले ही ‘‘पूरी तरह अकाल’’ की स्थिति में है।
Today, @cogatonline reopened the Kerem Shalom Crossing for the entry of humanitarian aid into Gaza after it was closed due to Hamas’ attacks toward the crossing.
Trucks from Egypt carrying humanitarian aid are already arriving at the crossing.
The Erez Crossing is also…
— Israel Defense Forces (@IDF) May 8, 2024
इजराइल और हमास के बीच जंग की शुरुआत से ही केरेम शालोम क्रॉसिंग गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने का अहम माध्यम रहा है। यह ऐसी जगह है जहां से लोग लोग गाजा में आ और जा सकते हैं। फिलहाल गाजा सीमा की सभी क्रॉसिंग पर इजराइल का कब्जा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि चिकित्सीय इलाज के लिए जाने वाले कम से कम 46 मरीज और घायल फंसे हैं। केरेम शालोम क्रॉसिंग खुलने के बाद अब लोगों को राहत जरूर मिलेगी।