Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
उत्तराखंडक्राइम

भष्टाचार में लिप्त अधिकारी को सतर्कता टीम ने 75000 हजार रू0 लेते हुए रंगे हाथ गिरप्तार किया…

शिकायतकर्ता के शिकायत पर श्री कमलेश्वर प्रसाद थपलियाल पुत्र राम प्रसाद थपलियाल को सतर्कता टीम ने 75000 हजार रू0 लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तारी
शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 25.02.2022 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता देहरादून को इस आशय का दिया गया गया कि वह 30.04.2008 को सिचाई विभाग उत्तराखण्ड से कनिष्ठ अभियन्ता के पद से सेवानिवृत्त हुये थे वर्ष 2013 मे सिचाई विभाग द्वारा ग्रेच्युटी में से कुछ धनराशि कटौती की गयी थी जिस पर शिकायत कर्ता द्वारा मा0 न्यायालय में वाद दायर किया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम मे दिनांक 22.02.2022 को उत्तराखण्ड शासन के सिंचाई विभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी श्री अनिल पुरोहित द्वारा फोन से वार्ता कर शिकायतकर्ता को बुलाया गया शिकायत कर्ता दिनांक 24.02.2022 को अनुभाग अधिकारी श्री अनिल कुमार पुरोहित द्वारा शिकायतकर्ता को हाई कोर्ट के आदेश के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय मे एस0एल0पी0 दाखिल न करने तथा देय भुगतान कराने के लिए शिकायतकर्ता से 1,00,000/-रूपये उत्कोच धनराशि की माॅग की गयी शिकायतकर्ता द्वारा उक्त धनराशि देने मे असमर्थता जताते हुये अनुग्रह के बाद पहले 75,000/- उत्कोच धनराशि लेने की बात तय की गयी। यह सारी बात मेरे पुत्र कृष्ण चन्द्र अग्रवाल के समक्ष हुई और 75,000/- लेकर दिनांक 28.02.2022 को सांय सचिवालय गेट के बाहर बुलाया गया अनुभाग अधिकारी श्री अनिल पुरोहित द्वारा समीक्षा अधिकारी श्री के0पी0 थपलियाल को रिश्वत के पैसे लेने हेतु सचिवालय गेट के बाहर भेजा गया। परन्तु शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है, बल्कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता है।
पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून श्रीमती अनुषा बडोला सिंह द्वारा शिकायतकर्ता केे शिकायती प्रार्थना पत्र की गोपनीय जांच कराये जाने पर जांच में आरोप सही पाते हुये नियमानुसार टैªप संचालन हेतु टैªप टीम का गठन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिह सांमत के नेतृत्व में सरकारी गवाहों के साथ मिलकर तीन टीमों का गठन किया गया।
दिनांक 28.02.2022 को अभियुक्त कमलेश्वर प्रसाद थपलियाल पुत्र राम प्रसाद थपलियाल, निवासी-ग्राम पलास पो0ओ0 सराई पट्टी जुआ नई टिहरी हाल सी -7 आफिसर्स कालोनी रेसकोर्स देहरादून द्वारा स्वतन्त्र सरकारी गवाहान के समक्ष शिकायतकर्ता श्री महेश चन्द्र अग्रवाल के पुत्र श्री कृष्ण चन्द्र अग्रवाल से 75,000/- रूपये उत्कोच ग्रहण करते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्व थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की समुचित धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जायेगी सर्च जारी है।
निदेशक सतर्कता अमित कुमार सिन्हा, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को उत्साह वर्धन हेतु उचित पारितोषिक देने की घोषणा की।
पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय श्री धीरेन्द्र गुंज्याल द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों के माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो भ्रष्टाचार को सहन न करें बिना भय के भ्रष्टाचारियों/भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायत करें। सतर्कता विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। लोगों की सुविधा के लिए निम्न नम्बर जारी किये गये है-हेल्प लाईन नं0 1064,What,s App No.9456592300ए पुलिस अधीक्षक सतर्कता मु0 0135-2725535, मो0न0-9456594883, पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर देहरादून 0135-2725424 मो0न0-9456591894 व पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी 05946-246372 मो0न0-9456592297 ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724