
UK में एक कंपनी के सीईओ को दौड़ते समय अचानक दिल का दौरा आ गया। इससे उनकी जान मुश्किल में पड़ गई। जब कंपनी के सीईओ दौड़ लगा रहे थे, तब उनके पास कोई नहीं था। लिहाजा उनकी जान बच पाना असंभव हो गया था। मगर एक स्मार्ट वॉच ने सीईओ की जान बचा ली। दरअसल सीईओ ने स्मार्ट वॉच पहन रखा था। बता दें कि 42-वर्षीय पॉल ने बताया कि कैसे एक स्मार्टवॉच ने उन्हें दिल के दौरे से बचने में मदद की। सीईओ पॉल वफाम, स्वानसी के मॉरिस्टन क्षेत्र में अपने घर के पास सुबह दौड़ लगा रहे थे। इसी वक्जत उन्हें अपने सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद स्मार्ट वॉच के जरिये किसी तरह वह अपनी पत्नी से संपर्क करने में कामयाब रहे।
सूचना मिलते ही पत्नी ने उन्हें अस्पताल पहुंचवाया। पॉल ने बताया, ”मैं सामान्य तौर पर सुबह 7 बजे दौड़ने गया और लगभग पांच मिनट के भीतर मेरे सीने में तेज दर्द हुआ।” उन्होंने आगे बताया कि “मेरी छाती में जकड़न महसूस हुई और फिर मैं अपने हाथों और घुटनों के बल सड़क पर था। शुरू में तो यह थोड़ा सख्त था, लेकिन फिर ऐसा लगा जैसे इसे किसी वाइस की तरह निचोड़ा जा रहा हो। दर्द अविश्वसनीय था। मगर मैं अपनी पत्नी लौरा को फोन करने के लिए अपनी घड़ी का उपयोग करने में कामयाब रहा। सौभाग्य से मैं वहां से केवल 5 मिनट की दूरी पर था, इसलिए वह मुझे कार में अस्पताल ले जा सकीं। उन्होंने कहा, ”वह भागीं और पैरामेडिक्स को बुलाया, जिन्होंने तुरंत आकर स्थिति संभाल ली।”