
24 अगस्त 2023 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में DAC की एक बैठक हुई। इस बैठक में डिफेंस को मजबूत करने की बात को ध्यान में रखते हुए 7,800 करोड़ रुपए की खरीद की मंजूरी दे दी गई है। भारतीय वायुसेना को और मजबूत करने के लिए एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों पर इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर EW सुइट की खरीद और उनको स्थापित करने के लिए प्रदान किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि ये ईडब्ल्यू सुइट भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से खरीदा जाएगा।
Defence Acquisition Council (DAC) approves proposals worth Rs 7,800 crores to enhance the operational capabilities of the Armed Forces. pic.twitter.com/jsw36wc8ws
— ANI (@ANI) August 25, 2023
DAC ने मशीनाइज्ड इनफंट्री और अर्मोर्ड रेजिमेंट्स के लिए लैंड बेस्ड ऑटोनॉमस सिस्टम की खरीद के लिए भी आवश्यक अनुमति दी है, जो मानवरहित निगरानी, गोला-बारूद, ईंधन और पुर्जों की रसद डिलीवरी एवं युद्ध क्षेत्र में हताहत हुए लोगों को बाहर निकालने जैसे अनेक कार्यों में सक्षम बनेगा। DAC ने 7.62×51 मिमी लाइट मशीन गन(LMG) और ब्रिज लेइंग टैंक (BLT) की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। एलएमजी के शामिल होने से पैदल सेना बलों की लड़ने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी तो वहीं बीएलटी के शामिल होने से मशीनीकृत बलों की आवाजाही में तेजी आएगी।