
कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में आज एक और नाम शामिल हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी अब कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे आज पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं.मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी आज यानी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस के G-23 खेमे के नेताओं ने भी गुरुवार को बैठक की है. ये बैठक आनंद शर्मा के आवास पर हुई. इस बैठक में मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चव्हाण, भूपेंद्र हुड्डा सहित कई नेता शामिल रहे. सूत्रों का कहना है कि, G-23 खेमा भी अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार उतार सकता है.