Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
उत्तराखंड

पहाड़ के लाल सीओ टम्टा हुये रिटायर..पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में दी भावभीनी विदाई

Pahar's Lal CO Tamta retired..felt farewell given in the presence of police officers

रिपोर्ट भगवान सिंह,पौड़ी: लम्बी चौड़ी कद काठी की तरह बड़े दिलवाले और सहृदय पौड़ी जनपद की पुलिस में उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत प्रेमलाल टम्टा आज 40 वर्ष 10 माह की निष्कलंक पुलिस सेवा के बाद आज 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गये, उनके साथ अपर पुलिस उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद भट्ट भी 37 वर्षो की पुलिस सेवा के बाद ऐच्छिक रूप से सेवानिवृत्त हो गये। टम्टा जनता के साथ कुशल व्यवहार और किसी भी अपराध,सामाजिक और कानूनी समस्या के समाधान के प्रति रात -दिन फ़ोन उठाकर समाधान करने की अपनी भरसक कोशिशों के कारण काफी लोकप्रिय थे।

पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में उपाधीक्षक/सीओ टम्टा को भावभीनी विदाई दी गयी।विदाई समारोह में अनुभवों को साझा कर पुलिस उपाधीक्षक प्रेमलाल टम्टा बोले – “साथ बिताए पल हमेशा याद रहेंगे”।

पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के पुलिस विभाग में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने एवं एक अन्य अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद के पुलिस विभाग में ऐच्छिक सेवानिवृति के अवसर पर पुलिस लाईन पौड़ी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था,क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा द्वारा क्षेत्राधिकारी लाईन के तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुआयने के दिन सेवानिवृत के अन्तिम दिन भी अपनी सेवायें बड़ी उत्सुकता से दी गयी।

विदाई समारोह के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा प्रेमलाल टम्टा एवं अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को स्मृति चिन्ह,शॉल व उपहार भेंट करते हुये पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई।मूल रूप से रुद्रप्रयाग जनपद के मूल निवासी टम्टा अपनी सेवानिवृत्ति के बाद का समय परिवार के साथ देहरादून में व्यतीत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724