
कर्नाटक: वाल्मिकी निगम घोटाला मामले में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी राज्य में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पर हमलावर है तो ईडी पूरे राज्य में छापेमारी कर रही है. ईडी ने राज्य के पूर्व मंत्री बी. नागेंद्र को गिरफ्तार भी किया है. ईडी ने वाल्मिकी निगम के प्रमुख बसनगौड़ा दद्दल के एसआईटी के सामने पेश होने के एक दिन बाद घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों के ठिकानों पर भी तलाशी ली. वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जिम्मेदारियां तय की जाएंगी.
सीएम सिद्धारमैया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरे मामले में 3 तरह की जांच चल रही हैं. 1- बैंक की संलिप्तता को लेकर सीबीआई जांच, 2- ईडी जांच और 3 एसआईटी जांच. सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने भी एक आरोपी सत्यनारायण को गिरफ्तार किया है. उधर इस केस में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई मुख्यालय ने भी एमजी रोड शाखा से जुड़े निगम के धन के गबन को लेकर सीबीआई में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद प्रमुख जांच एजेंसी ने जांच शुरू की.