उत्तराखंड
Uttrakhand : अब इस विभाग में हुए अधिकारियों के Transfer, देखिए
Uttrakhand: Transfers have now taken place in this department, see

Uttrakhand: Transfers have now taken place in this department, see
देहरादून। पंचायतीराज विभाग में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, इस संबंध में स्थानांतरण आदेश भी जारी किया गया है।
इस जारी किए गए आदेश में सहायक जिला पंचायत अधिकारी, अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लेखाकार, सहायक लेखाकार और कर अधिकारी संवर्ग के कार्मिक शामिल हैं।
सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी संवर्ग के रविंद्र सिंह पाल को चमोली से भिलंगना (टिहरी)।
सहायक विकास अधिकारी रमेश चंद्र को पाटी (चंपावत) से सल्ट (अल्मोड़ा)।
गणेश सिंह रावत को गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) से भिकियासैंण (अल्मोड़ा)।
श्याम लाल जोशी को डोईवाला (देहरादून) से नरेंद्र नगर (टिहरी)।
पंचायत निरीक्षक उद्योग राकेश शर्मा को नरेंद्रनगर से डोईवाला भेजा गया है।