गाजियाबाद: साहिबाबाद की M4U मार्केट स्थित होटल में भीषण आग, कई फायर यूनिट मौके पर

गाजियाबाद | सोमवार, 7 जुलाई 2025: गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र की M4U मार्केट स्थित एक होटल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती थीं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
आसपास की इमारतों को भी खतरा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग होटल के ऊपरी हिस्से से शुरू हुई और धीरे-धीरे फैलती चली गई। लपटें होटल के बाहर तक निकलने लगीं, जिससे आसपास की इमारतों को भी खतरा उत्पन्न हो गया। एहतियातन पास की दुकानों और इमारतों को खाली करवा दिया गया है।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, कारण की जांच जारी
हालांकि आग लगने के पीछे की असली वजह की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है। प्रशासन और दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन होटल में मौजूद लोगों को बाहर निकालने का काम प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
प्रशासन सतर्क, जांच के आदेश
जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। आग बुझाने के बाद होटल के इलेक्ट्रिकल और सेफ्टी इंतज़ामों की भी समीक्षा की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।