
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरसे रेप-मर्डर केस में CBI की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. शनिवार को इस केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय समेत 7 आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ. इधर, कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का केस दर्ज किया है. संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच जारी है.
CBI ने FIR की कॉपी अलीपुर CJM कोर्ट को सौंप दी है. संदीप घोष से शनिवार को लगातार 9वें दिन CBI ने पूछताछ की. जांच एजेंसी के दफ्तर में ही संदीप घोष का पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ. कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद CBI ने SIT से आरजी कर मेडिकल कॉलेज का केस हैंडओवर लिया है. संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का केस दर्ज करने के लिए अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने याचिका दायर की थी. उन्होंने हॉस्पिटल में कथित वित्तीय हेरफेर की ED से जांच कराने की अपील की है.