
नालंदा | सोमवार, 7 जुलाई 2025 बिहार की राजधानी पटना के बाद अब नालंदा में भी डबल मर्डर की वारदात ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बदमाशों ने गांव में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 20 वर्षीय युवती और 16 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस शुरुआती जांच में इस दोहरे हत्याकांड को संपत्ति विवाद से जोड़ रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव में अखंड कीर्तन के दौरान भड़की हिंसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव में चल रहे अखंड कीर्तन के दौरान बच्चों के बीच टोलेबाजी को लेकर विवाद हुआ, जो अचानक हिंसक रूप ले बैठा। घटना से आक्रोशित दूसरे टोले के लोगों ने हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
सिर में गोली मारकर हत्या, लड़की ने एंबुलेंस में तोड़ा दम
हमले में युवती अन्नू और एक किशोर को सिर में गोली मारी गई। किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती को आनन-फानन में बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गांव में दहशत का माहौल, आरोपी फरार
घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि फायरिंग इतनी भीषण थी कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं और पूरे गांव में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस का दावा: जल्द होगी गिरफ्तारी
दीपनगर थाना प्रभारी के अनुसार, शुरुआती जांच में संपत्ति विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।