
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ वाले चर्चित बयान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सही मायनों में नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल चला रहे हैं. जेपी नड्डा का बयान राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए बयान को लेकर आया है. नड्डा ने कहा कि जिस तरह से आप विदेश जाकर देश में उन विभाजनों की बात कर रहे हैं जो वास्तव में कहीं हैं ही नहीं, उससे तो ऐसा ही लगता है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शिवानंद द्विवेदी और केके उपाध्याय की लिखी और संपादित की हुई किताब ‘अमृत काल की ओर’ की लॉन्चिंग पर बोल रहे थे.
आगे जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत द्वारा बनाई गई वैक्सीन पर सवाल उठाए, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए साथ ही उन लोगों के समर्थन में खड़े हुए जो देश को तोड़ना चाहते थे. उन्होंने कहा कि जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि वो उनका ऑटोग्राफ चाहते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसे कई रिक्वेस्ट आए हैं, जिसमें उनके कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है.