
दिल्ली के मॉडल टाउन में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के महेंद्रू एन्क्लेव इलाके में एक बिल्डिंग गिरने से अफरा-तफरा मच गई. यहां फिलहाल कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बारे में दिल्ली फायर सर्विस को भी जानकारी दे दी गई है. मौके पर राहत-बचाव का काम चल रहा है. फिलहाल, तीन लोगों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है.
बाकी लोगों की तलाश भी की जा रही है. दरअसल, मानसून के सीजन में दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों में पिछले 2-3 दिनों में भारी बारिश की वजह से जल जमाव भी देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक, ये बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में थी. इससे पहले भी देश के कई राज्यों से इस तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं जहां ज्यादा बारिश से इस तरह की जर्जर बिल्डिंग ढ़ह जाती हैं.