
राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 10 दिनों से फंसी 3 साल की बच्ची चेतना को आखिरकार बुधवार को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है यह बचाव अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण था और इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
चेतना को बोरवेल से निकालने के तुरंत बाद ही उसे अस्पताल ले जाया गया, ताकि उसकी स्वास्थ्य जांच की जा सके. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजस्थान NDRF के चीफ योगेश मीणा के मुताबिक, बच्ची को अचेत अवस्था में निकाला गया है. जब उसे बाहर निकाला गया तो उस दौरान शरीर में कोई मूवमेंट नहीं था.